PATNA : पटना में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी हर दिन मर्डर, गोलीबारी, लूट सहित कई घटानाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना इलाके के पानी टंकी के पास की है. जहां अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत को देखते हुए पीएमसीएच भेजा दिया गया.
युवक की पहचना पटना सिटी इलाके के ही रहने वाले शौर्य आर्य के रुप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आपसी अदावत को भी घटना से जोड़कर जांच में जुटी है.