1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Aug 2022 09:20:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में लगातार हत्या और अन्य अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। ताजा खबर पटना के बिहटा थाना इलाके से आ रही है। यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया। युवक का शव किशुनपुर गांव के बधार में मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
शव की पहचान मोहर्रमपुर के रहने वाले शिवम किशोर के तौर पर हुई है। शिवम की उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही है। परिवारवालों के मुताबिक रविवार की शाम शिवम अपने घर से निकला था और आज सुबह स्थानीय लोगों की तरफ से यह सूचना मिली कि शिवम का शव बधार में पड़ा हुआ है। आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शिवम के शव की शिनाख्त की।
बधार में शव बरामद होने के बाद आसपास के कई गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। शव मिलने की खबर के बाद बिहटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के मुताबिक मामला हत्या का है या कुछ और इसके बारे में पुलिस से तहकीकात करेगी, हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।