पटना में विदेशी वाइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पिठू बैग में हरियाणा से लाता था शराब

पटना में विदेशी वाइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पिठू बैग में हरियाणा से लाता था शराब

PATNA CITY: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने दोनों की मनाही है। इसके बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। पटना सिटी के मालसलामी थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब की खेप बरामद किया है। साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के नयाटोला शरीफागंज निवासी विकास, राजू और नीतीश के रूप में हुई है। तीनों के पास से 32.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी तब हुई जब ये पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था तभी घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। ये तीनों स्कूल बैग पीठ पर रखकर यात्रा करते थे। 


हरियाणा, रांची सहित कई जगहों से शराब लाकर पटना में बेचा करते थे। पिठू बैग पर किसी को शक तक नहीं होता था कि इसमें शराब होगा। इसी का फायदा उठाकर तीनों युवक शराब की तस्करी कर रहे थे। लेकिन इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को किसी ने दी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेन से उतरते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजा गया है।