पटना में थाने के सामने अपराधियों ने बैंक अधिकारी से छीना मोबाइल, त्योहार में अलर्ट पर है पुलिस

पटना में थाने के सामने अपराधियों ने बैंक अधिकारी से छीना मोबाइल, त्योहार में अलर्ट पर है पुलिस

PATNA : त्योहारों के इस मौसम में पटना पुलिस अलर्ट पर है। धनतेरस के दिन में पटना पुलिस ने मुस्तैदी का दावा किया था लेकिन राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि थाने के सामने बैंक अधिकारी से अपराधियों ने मोबाइल छीन ली। मामला जक्कनपुर थाने का है। थाने से थोड़ी ही दूरी पर बैंक अधिकारी को अपराधियों ने घेर लिया और फिर कनपटी पर पिस्टल सटाकर मोबाइल और पर्स छीन ली। 


बैंक अधिकारी समरेश कुमार के मुताबिक मंगलवार की रात किसी काम से वह जक्कनपुर आए थे। रात तकरीबन 8 बजे जैसे ही वह थाने से थोड़ी ही दूरी पर चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। एक अपराधी ने उनके सिर में पिस्टल सटा दी और मोबाइल और पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से निकल गए। बैंक अधिकारी समरेश कुमार के मुताबिक अपराधियों ने अपने चेहरे भी नहीं ढंके थे।


बैंक अधिकारी ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर गश्ती टीम भी पहुंची लेकिन तब तक अपराधी निकल चुके थे। जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद के मुताबिक पुलिस से इस मामले में सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दें कि सोमवार को ही जक्कनपुर में नए थानेदार ने कामकाज संभाला है। इसके पहले जो थाना प्रभारी थे उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की थी।