PATNA: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में भूमि विवाद के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां जमीन के विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलर आपस में भिड़ गये। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
गोलीबारी की घटना में एक शख्स की बांह में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गर्दनीबाग और फुलवारी थाने की पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह घटना गर्दनीबाग थानाक्षेत्र के हारून नगर स्थित बजरंग बली कॉलोनी की है। जहां दर्जनो राउंड फायरिंग की गयी है। जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहत से कांप उठा। गोलीबारी की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच बाइक जब्त कर लिए हैं।