PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां जमीन पर कब्ज़ा करने के क्रम में दबंगों द्वारा मारपीट और रोड़ेबाजी की गई. इतना ही नहीं उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटना मनेर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव की बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनेर में कुछ दबंग जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने जब उनका विरोध किया तो पहले तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट और रोड़ेबाजी की फिर दहशत फैलाने के मकसद से दबंगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग में बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. उसके बाद ग्रामीणों ने दबंगों को गांव से खदेड़ दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों से पूछताछ में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल सभी के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.