PATNA : पटना में बेखौप अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. पोस्टल पार्क के इंदिरा नगर रोड नंबर एक में अपराधियों ने घर में घुसकर संजय लाला को गोलियों से भून दिया. वहीं विरोध करने पर उसकी बहन पर चाकू से हमला बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने हाईकोर्ट की वकील रंजू सिन्हा पर चाकू से 25 वार किए.
गंभीर रुप से घायल हाईकोर्ट की वकील रंजू सिन्हा को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मृतक संजय लाल सुपारी किलर था.2013 में हाजीपुर में पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे अतुल कानन की हत्या हो गई थी, इसमें संजय लाला को हाजीपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इल मामले में वह पांच साल जेल में रहा और बाद में हाईकोर्ट में अपील की और अपील लंबित रहने के कारण जमानत पर बाहर आया. इसके साथ ही उस पर कई मामले दर्ज हैं.
इस हमले में गंभीर रुप से घायल हाईकोर्ट की वकील के बयान पर कंकड़बाग थाने में उनके भैंसुर संजीव सिन्हा समेत पांच नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 2008 में उनके पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही उसके भैंसुर संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाह रहे थे. इसी को लेकर उनलोगों ने भाई के पुराने दुश्मनों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. घटनास्थल से पिस्टल, चाकू और चार खोखा बरामद किया है. वहीं मृतक की छोटी बहन ने बताया कि घटना के वक्त वह बाथरुम में थी. गोली की आवाज सुनकर बाहर आई तो देखा कि भाईके कमरे से कुछ लोग निकल रहे हैं और बड़ी बहन को लेकर जा रहे हैं. कह रहे हैं कि ये हमको पहचान गई है, इसे बी खत्म कर दो.