पटना में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे 2 पुलिस वाले गिरफ्तार, SP ने भेजा जेल

पटना में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे 2 पुलिस वाले गिरफ्तार, SP ने भेजा जेल

PATNA : राजधानी पटना में दो पुलिस वाले शराब के नशे में पकड़े गए. बाद में जब जांच की गई तो दोनों नशे में धुत पाए गए. नशे में होने की पुष्टि के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


मामला गोपालपुर थाना का है. यहां दो चौकीदार शराब के नशे में पकड़े गए. चौकीदार की पहचान सोनागोपालपुर के मनोज कुमार और बैरिया के विनय कुमार के रूप में हुई है. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली की ड्यूटी कर रहे दो चौकीदार शराब के नशे में थे. फौरन उसे जांच का आदेश दिया गया जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया. दोनों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार और विनय कुमार शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. इसकी भनक पुलिस के वरीय पदाधिकारी को लगी. एएसपी संदीप सिंह खुद थाना पहुंचकर दोनों चौकीदार को बुलाया. मुंह से शराब की गंध मिलने पर जांच कराई गई. चौकीदार मनोज पहले भी शराब के नशे में ग्रामीणों द्वारा युवती से छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया था. तत्कालीन सीओ ने चेतावनी देकर चौकीदार को छोड़ दिया था. फिलहल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.