पटना में महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, SDRF ने बचाई जान

पटना में महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, SDRF ने बचाई जान

PATNA  : महाशिवरात्रि के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ की ने एक युवक की जान बचा ली. मामला पटना के दीघा के पाटीपुल घाट की है.

बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के मौके पर पटना के रूपसपुर के रहने वाला 22 साल का युवक मुलचंद अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. युवक को डूबता देख आसपास के लोग हल्ला मचाने लगे. तभी बोट से पेट्रोलिंग करते हुए SDRF की टीम की नजर डूब रहे युवक पर पड़ी. 

युवक को डूबता देख SDRF के सिपाही राजन कुमार और रविंदर कुमार ने बोट से छलांग लगा दी और पानी के गहराई में जाकर युवक को बचा लिया. बाहर निकालते ही युवक का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद होश में आते ही युवक घबराकर गंगा घाट से दूर भाग गया. वहीं मौके पर उपस्थित लोग SDRF की टीम की तारिफ कर रहे हैं.