PATNA : नए साल को लेकर शराब तस्कर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. बस एक कॉल करने पर शराब की होम डिलीवरी कर दी जाती है, इसके लिए एक चार्ज ग्राहकों को देना होता है. पटना के सड़कों पर पुलिस का डर होने के कारण शराब तस्कर घर तक शराब पहुंचाने के लिए अलग-अलग नायाब तरिके खोजते रहते हैं.
गुरुवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर राजू चौधरी को दबोच लिया, जो स्कूटी में तहखाना बनाकर शराब की होम डिलीवरी करता था. पुलिस ने राजू के पास से इंपीरियल ब्लू की 180 एमएल की 6 बोतल बरामद की है. पुलिस ने जब उस से पूछताछ शुरू की तो उसने कई खुलासे किए.
लंबे समय से राजू को तलाश रही थी पुलिस
दरसल हाल में कोतवाली थाने की पुलिस ने कई शराबियों को दबोचा, जिसने पूछताछ के दौरान राजू का नाम लिया था और सब बताते थे कि राजू फोन कॉल पर शराब की होम डिलीवरी करता था. पुलिस ने जब उसके नंबर की जांच की तो वह फर्जी पहचानपत्र पर लिया गया निकला. लंबे समय से पुलिस उसके टावर लोकेशन पर नजर रख रही थी. जिसके बाद उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.