PATNA: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इस कानून के लागू होने के बाद बिहार में ना तो कोई शराब पी सकता है और ना ही इसकी बिक्री या तस्करी कर सकता है। लेकिन ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जब बिहार के किसी जिले में शराब की खेप नहीं पकड़ी जाती होगी। इस बार पटना के नौबतपुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर शराब से भरी ब्लू रंग की कार अचानक बीच सड़क पर पलट गयी।
जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। हादसे के शिकार गाड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। जब गाड़ी में रखी शराब की बोतले फूट गई और उसमें से शराब बहने लगा तब उसकी दुर्गंध से लोगों को पता चला कि गाड़ी में शराब है। फिर क्या था लोग बीच सड़क पर पलटी कार में से शराब की बोतलें लूटने लगे। कुछ देर के लिए शराब लूटने के लिए होड़ सी मच गयी।
यह सब कुछ नौबत थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ। इस बात की जानकारी जब थाने को हुई तब मौके पर पहुंची तब इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस को देख लोग शराब लेकर भागने लगे। घटना चिरौरा मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जेसीबी को बुलाया फिर सड़क पर पलटी कार को वहां से हटाया गया तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
इस घटना के बाद करीब घंटे भर जाम की स्थिति बनी रही। नौबतपुर थानेदार रजनीश कुमार ने बताया कि तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी और दो कार सवार मौके से फरार हो गये। गाड़ी में विदेशी शराब की खेप रखी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के असली मालिक की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।