पटना में सहकारिता महासम्मेलन का आगाज; CM नीतीश ने किया उद्घाटन, किसानों की इनकम डबल करने पर चर्चा

पटना में सहकारिता महासम्मेलन का आगाज; CM नीतीश ने किया उद्घाटन, किसानों की इनकम डबल करने पर चर्चा

PATNA : पटना में सहकारिता महासम्मेलन का आगाज हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सम्मेलन का उद्घाटन किया है। किसानों की आय को दोगुनी करने में कृषि और सहकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित सहकारिता सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के संस्थाओं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, इफको, कृभको, नेफेड, नेफ्स्कोब और फिशकॉपफेड के अलावा 181 संस्थाओं के अध्यक्ष और एमडी भाग ले रहे हैं।


कार्यक्रम में कीनिया और बांग्लादेश के भी सहकारिता संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद हैं। राष्ट्रीय स्तर के सहकारी महासम्मेलन में राज्य भर के लगभग साढ़े छह हजार पैक्स और व्यापारमंडलों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में  बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार और सांसद चिराग पासवान के साथ बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह मौजूद है।