पटना में सड़क पर हुई मौत, इलाके में फैल गई सनसनी

पटना में सड़क पर हुई मौत, इलाके में फैल गई सनसनी

PATNA : खबर पटना सिटी इलाके से सामने आ रही है जहां मालसलामी थाना इलाके में मारूफगंज मंडी के पास एक व्यक्ति की सड़क पर मौत हो गई. सड़क पर पड़ी लाश को देखकर पूरे इलाके में सुबह-सुबह सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.


सड़क पर एक व्यक्ति की मौत होने के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए. कई लोगों ने कोरोनावायरस होने की आशंका जताई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मारूफगंज मंडी में ही काम करने वाले अशोक के तौर पर की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.


हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अशोक की मौत किस वजह से हुई लेकिन सड़क किनारे उसका शव पाया गया, अशोक किसी बीमारी से पीड़ित था या नहीं यह उसके परिवार वाले ही बता सकते हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एक तरफ जहां कोरोना की वापसी को लेकर पटना सिटी इलाके में इस घटना के बाद से काफी देर तक चर्चा होती रही. लोग दहशत में रहे. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इसे स्वाभाविक मौत मानकर चल रहा है.