1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Jun 2020 07:44:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलिंग के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।
पटना के गोपालपुर थानाक्षेत्र के इलाहीबाग से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर शीतल कुमार( 25 साल ) की गोली मारकर हत्या कर दी है।एक गोली सिर में लगने के बाद घटनास्थल पर ही शीतल से दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलिंग के विवाद में ही वारदात को अंजाम दिया गया है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गय़ी है।