PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महादेव रोड इलाके की है, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने हत्या का आरोप पटना की मेयर के बेटे पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटवास्थल से कई खोखा बरामद किया है।
मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर अरूण कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने मे जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अरुण कुमार घर से बाजार की ओर निकला था, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने अरूण कुमार पर फायरिंग कर दी। घायल अरुण कुमार को इलाज के लिए NMCH भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।