1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Feb 2020 08:04:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: प्रेमिका की शादी होने की खबर सुनते ही प्रेमी उसके घर दौड़ता हुआ पहुंचा और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को बुला लिया. यही नहीं उसने थाने में पुलिस के सामने ही प्रेमिका की पिटाई कर दी. घटना पटना के फुलवारीशरीफ की है.
एक बार कह दो की प्यार नहीं करती
गिरफ्तार प्रेमी सुधीर ने थाना में भी अपना ड्रामा जारी रखा. बार-बार कहता रहा कि युवती वह सिर्फ इतना बोल दे की वह उससे प्यार नहीं करती है तो उसको भी कभी मुड़कर नहीं देखेगा. जिस मुहल्ले में प्रेमिका रहती है उसकी मुहल्ले में यह प्रेमी रहता है. बताया जा रहा है कि युवक एकतरफा प्यार में पागल है.
थाने में भी पीटा
युवती पर युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो फिर प्रेमी भड़क गया. युवती ने कहा कि यह लड़का लफंगा है. रास्ते में आने जाने पर छेड़खानी और कमेंट करता है. जिसके बाद वह और भड़क गया. गुस्से में उसने पुलिस के सामने ही थाने में हाथ चला दिया. जब पुलिस ने उसे हाजत में बंद किया तो वह अपना सिर पटकर सुसाइड की कोशिश करने लगा. जिससे थाना में अफरातफरी मच गई और पुलिस ने उसे हाजत से बाहर निकाला और समझाने की कोशिश करने लगी.