पटना में संपत्ति के लिए हत्यारा बना पोता, बुजुर्ग दादा को गोलियों से कर दिया छलनी

पटना में संपत्ति के लिए हत्यारा बना पोता, बुजुर्ग दादा को गोलियों से कर दिया छलनी

PATNA: पटना में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक पोता हत्या बन गया और अपने ही दादा को गोलियों से छलनी कर दिया। बुजुर्ग दादा दालान में सो रहा था, तभी पोता वहां पहुंचा और दादा के सीने में गोली दाग दी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। घटना अगरिया टोला की है।


मृतक की पहचान कोलहर पंचायत के अरियाग टोला निवासी 71 वर्षीय सरबी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरबी यादव का उनके पोते नीरज के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से नीरज आपे से बाहर हो गया और दादा के हत्या की प्लान बना लिया। सरबी यादव खाना खाने के बाद घर के बाहर बने बरामदे में सोने के लिए चले गए।


सरबी यादव जब गहरी नींद में चले गए तो नीरज चुपके से वहां पहुंचा और दादा के सिर में गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले तो नजारा देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई।