PATNA : राजधानी पटना में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की जान ले ली। आरोपी ने 15 साल की बेटी की गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बेटी पिता के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही थी। जिसके बाद पिता ने उसे अपने रास्ते से हटा दिया। घटना परसा बाजार थानाक्षेत्र के दरियापुर रविदास टोला की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पिता का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी को जब इस बात की भनक लगी तो उसने पिता का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके कारण आए दिन घर में कलह होता रहता था। गुरुवार की देर रात इसी बात को लेकर बाप-बेटी के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपी पिता आपे से बाहर हो गया और गला दबाकर अपनी बेटी की जान ले ली।
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, उन्होंने आरोपी को धर-दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस ने मृतक लड़की की मां के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।