पटना में फिर शुरू होगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, गंगा नदी में क्रूज पार्टी का खुला ऑप्शन

पटना में फिर शुरू होगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, गंगा नदी में क्रूज पार्टी का खुला ऑप्शन

PATNA : बिहारवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. राजधानी पटना के गांधी घाट पर काफी दिनों से बंद पड़े गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फिर शुरू होने जा रही है. अक्टूबर से पटना के गंगा नदी में क्रूज और फ्लोटिंग रेस्तरां का फिर से लोग आनंद उठा सकेंगे. इस क्रूज की मरम्मत का काम दोबारा शुरू कर दिया गया है. बिहार राज्य पर्यटन निगम ने एक एजेंसी को जिम्मेवारी सौंपी है, जिसे 90 दिनों के भीतर क्रूज को चालू करने को कहा गया है.


बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने बताया कि इसके मरम्मत का काम दोबारा से शुरू किया गया है और अक्टूबर से इसे दोबारा लोगों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके टेंडर को सफल बनाने में देश के सभी देश के सभी तटीय शहरों और तटीय राज्यों के सभी प्रमुख शहरों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया था, जिसमें संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पटना का चयन किया गया है. 


बता दें कि जल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 2009 में एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की खरीदारी हुईं थी. लेकिन, तकनीकी खराबी आने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे साल 2017 से बंद कर दिया गया था. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कई बार टेंडर निकाली गई थी. अब इसके निर्माण के लिए कंपनी मिल गई है और काम भी शुरू कर दी गई है.