1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Nov 2022 10:56:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल चार महिला व दो दलालों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो ये है कि महिलाओं और दलालों की गिरफ्तारी पटना जंक्शन से हुई है। सोमवार की शाम पुलिस ने आरोपितों को दबोचा है। इतना ही नहीं, उनके पास से आपत्तिजनक सामान और 35 सौ रुपये बरामद किए गए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को पटना जंक्शन इलाके से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी। इसकी पुलिस की टीम सोमवार शाम जंक्शन इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध चार महिलाओं सहित कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपित पटना आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से देह व्यापार कर रही हैं। ग्राहक लाने पर दलालों को मोटा कमीशन दिया जाता था। दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब पटना से सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ हो। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार अलग-अलग जगहों से सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे।