PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। बिहटा इलाके में बालू खनन को लेकर हुए गैंगवार में माफिया श्रीराय के घर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान श्रीराय के परिजन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ गई। गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर सभी लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही बिहटा के अमनाबाद में बालू पर हुए गैंगवार के मुख्य आरोपी श्रीराय के घर से देसी कट्टा, गोलियां और कुछ रुपये बरामद किए गए हैं।
घटना शुक्रवार रात की है, जब एसपी पश्चिम राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमान दल-बल के साथ आरोपित श्रीराय के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां बालू माफिया ने उनपर फायरिंग कर दी। गोलीबारी के दौरान श्रीराय का बेटा प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरा भाई गोपाल राय, राम दयाल राय और उसके सहयोगी फरार हो गया। एएसपी ने बताया कि श्रीराय के घर से एक देसी कट्टा, पांच गोलियां और कुछ रुपये मिले हैं।
जिस समय ये लोग भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने श्रीराय की पत्नी लक्ष्मीणीया देवी और बहू विनीता देवी और मुन्नी कुमारी को पकड़ लिया। दोनों पर हथियारों को छिपाकर रखने और आरोपियों को भगाने का आरोप है। बिहटा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अमनाबाद में दो पुलिस अधिकारी और 30 पुलिस बल को लगातार कैंप कराया जा रहा है।