पटना में पत्नी ने पति को पीटा, बोली- आजकल मुझपर ध्यान नहीं देते, हस्बैंड ने कहा- किसी 'लड़की' से बात नहीं करने देती

पटना में पत्नी ने पति को पीटा, बोली- आजकल मुझपर ध्यान नहीं देते, हस्बैंड ने कहा- किसी 'लड़की' से बात नहीं करने देती

PATNA : राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बारे में जानकारी आप भी दंग रह जायेंगे. दरअसल आपने ये जरूर सुना होगा कि कोई महिला अपने पति से परेशान होकर महिला हेल्पलाइन में न्याय की गुहार लगाती है लेकिन यहां तो मामला ही उल्टा हो गया है. पटना महिला हेल्पलाइन में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है. पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे बहुत मारती है. बहुत शक भी आरती है. यहां तक की किसी से बात करना भी मुश्किल कर दी है.


राजधानी पटना की महिला हेल्पलाइन में पीड़ित पति ने काउंसलर से कहा कि "मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है... कोई भी काम उसके मन के अनुसार नहीं होता है तो ऐसा करती है. ऐसा कई दिनों से हो रहा है. पत्नी के सिखाने पर अब उसके बच्चे भी उस पर नजर रखने लगे हैं." पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उसके ऊपर शक करती है. दिनभर उसके ऊपर नजर रखती है. यहां तक की उसकी पत्नी ने उसका मोबाइल भी हैक कर लिया है, जिसके कारण वह किसी से भी बात करने पर अपने मोबाइल पर सुन लेती है. 


महिला हेल्पलाइन पहुंचे पीड़ित पति ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से परेशान हो गया हूं. अब तो फोन पर कहीं बात भी नहीं कर पाता. क्या करूं समझ नहीं आ रहा है. पति की शिकायत मिलने पर जब महिला हेल्पलाइन के काउंसलर ने आरोपी पत्नी से बातचीत की तो मामला कुछ और ही निकला. पत्नी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसके पति रियल स्टेट का काम करते हैं. उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. पिछले कई महीने से वो मुझपर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब भी फोन करो तो यह बिजी आता है. ऐसे में मैं भी अपने पति से परेशान हो गई हूं. दोनों की बातों को सुनने के बाद हेल्पलाइन के अधिकारियों ने पति और पत्नी को दस दिनों का समय दिया है.