PATNA : बड़ी खबर पटना के दानापुर से आ रही है, जहां अवैध संबंध के शक के कारण एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला दानापुर थाना इलाके के कंपनी बाग की है. जहां पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर ली और चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी.
किसी ने हत्या की जानाकीर स्थानीय पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्या के आरोपी पति और मृतका के सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.