पटना में नियोजित शिक्षक की मौत, पैसा नहीं रहने पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

पटना में नियोजित शिक्षक की मौत, पैसा नहीं रहने पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक नियोजित शिक्षक की मौत से उसके घर में मातम छा गया है. शिक्षक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पैसे के अभाव में शिक्षक की मौत हुई है. बिहार में नियोजित शिक्षक पिछले 21 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं. इसको लेकर भी सरकार की कार्यशैली पर कई सारे सवाल खड़ा हो रहे हैं.


घटना पटना जिले की है. जहां खिजरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय नवडीहा में कार्यरत शिक्षक दीनानाथ प्रजापत की मौत के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोला है. मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अपर सचिव आर के महाजन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग उठ रही है. 


मृतक की मां का कहना है कि पैसे के अभाव में ही उसके बेटे की जान गई है. उन्होंने कहा कि अगर घर में आज पैसा होता तो उनका बेटा आज जीवित होता. मृतक की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि हड़ताल  में जाने के बाद वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. तबियत खराब होने के बाद पैसे के अभाव में उनका इलाज सही से नहीं हो पाया, क्योंकि घर में पैसा नहीं था. 


बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद भी वे रोजाना खिजरसराय में नियोजित शिक्षकों के साथ धरना पर बैठते थे. मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. इस घटना के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश उतपन्न हो गया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि शिक्षक की मौत होने के मामले में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ आर के महाजन पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.