1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 10:45:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : यूपी में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसकी पुष्टि हो गई है. बताया जा रहा है कि कनाडा के रहने वाले पति-पत्नी अपने एक रिश्तेदार से मिलने लखनऊ आए थे. जिसमें से महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं महिला के पति की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. जिसके बाद महिला को आइशोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से पीड़ित चार संदिग्ध मिले हैं. पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में कोरोना वायरस के दो-दो संदिग्ध भर्ती हुए है.
पीएमसीएच में भर्ती कराया गया एक संदिग्ध औरंगाबाद और दूसरा समस्तीपुर का है. वहीं एनएमसीएच में एक महिला को भर्ती कराया गया है जो राजस्थान के ब्रम्ह स्थान मंदिर से लौट कर आई है. वहीं एक दिल्ली से लौट कर आए युवक को भी भर्ती कराया गया है. सभी के जांच के नमूने आरएमआरआई भेजे गए है.