पटना: मां के ब्वॉयफ्रेंड ने नाबालिग लड़की से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर पिता को बताई आपबीती

पटना: मां के ब्वॉयफ्रेंड ने नाबालिग लड़की से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर पिता को बताई आपबीती

PATNA: राजधानी पटना के राजीवनगर थाने के नेपाली नगर में एक नाबालिग के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. नाबालिग लड़की की मां का ब्वॉयफ्रेंड तीन महीने से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. लड़की जब प्रेग्नेंट हुई तब इस मामले का खुलासा हुआ.


जांच में पता चला है कि आरोपी पीड़़िता की मां का ब्वॉयफ्रेंड है. पीड़िता की मां का मुस्लिम अंसारी नाम के व्यक्ति के साथ पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था. दोनों एक ही मकान में किरायेदार भी हैं. अक्सर अंसारी पीड़िता के घर उसकी मां से मिलने आता था. जब मां काम के सिलसिले में घर से बाहर रहती थी, तब आरोपी पीड़िता को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करता था.


पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती अपनी मां को भी बताई लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. कुछ दिन पहले जब लड़की को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है, तब उसने अपने पिता को पूरी बात बताई. जिसके बाद पिता अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़िता की मेडिकल जांच और 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.