PATNA : पटना में एक बार फिर नाबालिग से दरिंदगी की वारदात सामने आई है. घटना पटना के दीघा थाना इलाके की है, जहां मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना 20 फरवरी के देर शाम दीघा नहर स्थित एक होटल की है, जहां किशोरी से तीन युवकों ने हैवानियत की.
पीड़िता ने बाताया कि शोर मचाने के बाद आरोपित होटल के कमरे से निकलकर भाग गए. इसके बात लड़की रोते हुए अपने घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद रविवार को परिजन पीड़िता के साथ परिजन दीघा थाने पहुंचे, जहां से उसे महिला थाने भेजा गया. महिला थाने में पीड़िता ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है.
इस बारे में महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के बयान और लिखित आवेदन के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि किसी बात को लेकर 20 फरवरी को उसकी मां ने उसे डांटा था. इसके बाद वह नाराज होकर शाम पांच बजे घर से निकल गई. तभी रास्ते में उसे सूरज साव, कृष्ण कुमार और श्रवण कुमार मिले. ये सभी बाइक से थे. इसमें से एक आरोपी लड़की को बाइक पर बैठाकर होटल ले गया और वहां एक कमरा लिया. इतने में बाकि के दो युवक भी वहां पहुंच गए. फिर मौके का फायदा उठा लड़की का तीनों ने रेप किया. वारदात के बाद से तीनों लड़के फरार हो गए हैं. पुलिस तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.