PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना इलाके के जयप्रकाश नगर की है.
जहां अपराधियों ने घर में घुसकर 14 साल के नाबालिग की गला रेतकर हत्या कर दी है. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया है उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. आसपास में रहने वाले लोगों ने भी किसी भी प्रकार की कोई आवाज नहीं सुनी.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक नौवीं क्लास की स्टूडेंट थी.