जाने कहां-कहां मिल रहा है पटना में 35 रुपए किलो प्याज, सस्ते प्याज लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

जाने कहां-कहां मिल रहा है पटना में 35 रुपए किलो प्याज, सस्ते प्याज लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

PATNA : बिहार में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच पटना के लोगों को बड़ी राहत मिली है. आज से पटना में  15 जगहों पर 35 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू हो गया है. सभी काउंटर पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही  है. लोग बिस्कोमान के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. प्याज खरीदने आए लोगों का कहना है कि बिस्कोमान के इस कदम से उन्हें बड़ी राहत मिली है. 

बता दें कि बिस्कोमान के अध्यक्ष  डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया था कि लोगों की परेशानी को देखते हुए राजस्थान से 25 ट्रक प्याज मंगाया गया है. राजस्थान से पटना में लाने पर प्याज का रेट 60 रुपए पड़ रहा है. फिर भी घाटा लगाकर बिस्कोमान लोगों को 35 रुपये किलो प्याज बेच रहा है. 

पटना में यहां हो रही है प्याज की बिक्री 

1. बिस्कोमान परिसर

2. वार्ड 1- पुलाना एल आरसी कॉलोनी शिवपुरी पटना 23

3. वार्ड 47- सैदपुर सदर रोड 

4. वार्ड 48- सुल्तानगंज थाना

5. वार्ड 51- गुलजारबाग झंगरी हाट

6. वार्ड 57- हाउस नंबर 141 कौटिल्या नगर 

7. वार्ड 4- छोटी पहाड़ी अगमकुंआ 

8. वार्ड 56- नगला मैन रोड मालसलामी

9. वार्ड 70- बाहरी बेगमपुर साइन एकेडमी के पास

10. वार्ड 53- गंगा ब्रिज कॉलोनी 

11. वार्ड 28- फ्रेजर रोड 

12. वार्ड 10- अनिसाबाद 

13. बोरिंग रोड

14. गोला रोड

15. दानापुर