घबराइये नहीं.. पटना में दूध की कोई कमी नहीं है, अफवाह पर ध्यान ना दें

घबराइये नहीं.. पटना में दूध की कोई कमी नहीं है, अफवाह पर ध्यान ना दें

PATNA : राजधानी पटना में दूध की कोई किल्लत नहीं है। जनता कर्फ्यू के पहले शनिवार की शाम पटना में दूध और ब्रेड की शॉर्टेज की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया। लोग दुकान के बाहर दूध और ब्रेड तलाशते नजर आए। जिस किसी ने सुना कि दूध की कमी हो गई है वह भी दूध की तलाश में निकल पड़ा। हालांकि कॉम्फेड ने स्पष्ट कर दिया है कि दूध और बाकी अन्य उत्पादों की कोई कमी नहीं है। 


जनता कर्फ्यू के दिन भी राजधानी पटना में सुधा की तरफ से दूध की सप्लाई की गई है। राजधानी के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सुधा के अधिकारी खुद मिल्क पार्लर पर खड़े हैं। दरअसल पटना सहित राज्य के अन्य शहरों में दूध की सप्लाई एक नियमित मात्रा में की जाती है लेकिन जनता कर्फ्यू को लेकर लोग पहले से ही घरों में दूध को स्टोर कर लेना चाहते थे इसी वजह से कई लोगों को दूध नहीं मिला। 


कॉम्फेड ने साफ कर दिया है कि पटना में दूध की सप्लाई पहले की तरह ही जारी रहेगी। इसके साथ-साथ राज्य भर में मिल्क प्रोडक्ट भी मिलते रहेंगे। पटना के मिल्क पार्लर पर सुबह से ही दूध बिक्री के लिए रखा हुआ है। इसलिए अगर आपको भी ऐसा लगता है कि पटना में दूध की कोई किल्लत है तो इस गलतफहमी को दूर कर लीजिए। अफवाहों पर ध्यान कम दीजिए और कोरोना संकट के बीच खाद्य सामानों को स्टोर करने की प्रवृत्ति को खत्म करिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह चुके हैं कि इस देश में खाद्यान्न की कोई समस्या नहीं है लेकिन लोगों को अफरा तफरी से बचना होगा।