पटना में मिली महिला की सिर कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 05 Feb 2021 11:29:31 AM IST

पटना में मिली महिला की सिर कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां गंगा नदी के किनारे महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. घटना अलखनाथ रोड स्थित जेल के सामने की बताई जा रही है. शव मिलने का पता लगते ही इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. 


जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह जब ग्रामीण गंगा किनारे सैर पर निकले तो उन्हें सिर कटी लाश मिली. लाश मिलने की खबर देखते ही देखते इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. शव का सिर गायब रहने की वजह से अबतक महिला की शिनाख्त नहीं की जा सकी है हालांकि डेड बॉडी की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को नदी किनारे फेंक दिया गया है. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.