PATNA : शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी दारोगा पटना के कंकड़बाग थाने में तैनात है और उस पर एक महिला अधिकारी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोपी दारोगा पर यौन शोषण का केस दर्ज करने वाली पीड़िता एक महिला अधिकारी है। पीड़िता का कहना है कि कंकड़बाग थाने में तैनात दारोगा राजमणि ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और फिर जाति के आधार पर अपमानित भी किया। पीड़िता की तरफ से जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसके मुताबिक दोनों के बीच दोस्ती स्टडी पीरियड से थी। दोस्ती के बाद दोनों ने अपने अपने कैरियर पर फोकस किया जब दोनों ने अपना कैरियर बना लिया तो शादी के कमिटमेंट के साथ लिव-इन में रहने लगे। लेकिन बाद में दारोगा बने राजमणि ने अपना कमिटमेंट तोड़ दिया जिसके कारण पीड़िता ने राजमणि के ऊपर केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने महिला थाने में रेप के साथ-साथ एससी एसटी की धाराओं में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि दारोगा बनते हैं राजमणि के बर्ताव में बदलाव आ गया और वह दहेज में मोटी रकम की लालच में दूसरी जगह शादी करने की प्लानिंग कर रहा है। इस मामले में आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही पीड़िता का बयान 164 के तहत दर्ज हुआ है।