पटना में महिला दारोगा का मोबाइल छीनकर भाग गया बदमाश, हाथ-पैर मारती रह गईं मैडम

पटना में महिला दारोगा का मोबाइल छीनकर भाग गया बदमाश, हाथ-पैर मारती रह गईं मैडम

PATNA : राजधानी पटना में मोबाइल उचक्कों से आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलसीवाले भी परेशान हैं. उचक्कों ने लोगों ने नाक में दम कर रखा है. एक उचक्का किसी आम आदमी का नहीं बल्कि एक महिला दारोगा का मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. महिला दारोगा ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस मोबाइल तलाशने में जुटी हुई है. 


घटना पटना के बख्तियारपुर इलाके की है. जहां तिलैया-राजगीर-दानापुर पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक महिला दारोगा के हाथ से उसका मोबाइल छीनकर एक उचक्का फरार हो गया. बताया जा रहा है कि महिला दारोगा प्रीति कुमार अपनी दो बहनों के साथ राजगीर से घूमकर ट्रेन से पटना लौट रही थीं. इस दौरान जैसे ही गाड़ी हरनौत स्टेशन से खुली एक उचक्का उनका मोबाइल हाथ से छीनकर भाग गया.


पीड़ित महिला दारोगा ने बख्तियारपुर रेल थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला दरोगा रोहतास की रहने वाली हैं. वह फिलहाल रांची में अभी पोस्टेड हैं. रेल पुलिस महिला महिला दरोगा का मोबाइल लेकर भागने वाले उचक्के को तलाश रही है.