PATNA : बिहार एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लॉक डाउन में भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पटना सिटी इलाके में देर शाम अपराधियों ने एक युएव्क को गोली मार दी है.
वारदात राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. जहां खाजेकलां थाना इलाके में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नून की चौराहे के पास अपराधियों ने एक लड़के को गोली मार दी है. पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना इलाके से कोरोना अपोजिटिव मामला सामने आने के बाद उस इलाके को सील कर दिया गया है. सीलिंग के आसपास के एरिया में इतनी बड़ी वारदात हो जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम फ़ौरन मौके पर पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक की पहचान शनि कुमार के रूप में की गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.