लॉकडाउन में गांव जाकर फंसा कारोबारी का परिवार, पटना में चोरों ने घर की सफाई कर डाली

लॉकडाउन में गांव जाकर फंसा कारोबारी का परिवार, पटना में चोरों ने घर की सफाई कर डाली

PATNA : राजधानी में चोरों के निशाने पर ऐसे घर या फ्लैट हैं जिनमें लॉकडाउन के दौरान ताला लगा हुआ है। जी हां, लॉकडाउन में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। समनपुरा के एक कारोबारी के फ्लैट में चोरों ने सफाई कर डाली है। दरअसल कारोबारी का परिवार लॉकडाउन के दौरान गांव में फंसा हुआ है जिसका फायदा चोरों ने उठाते हुए घर की सफाई कर डाली। 


घटना समनपुरा इलाके के दानिश अपार्टमेंट में हुई है जहां चोरों ने एक कारोबारी के फ्लैट से 10 लाख की ज्वेलरी और कैश के साथ-साथ अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर डाला। अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या संख्या 301 में रहने वाले अमजद हुसैन का कारोबार दिल्ली में है लॉकडाउन में वह अपने गांव गए हुए थे और इधर चोरों ने उनके घर पर हाथ साफ कर दिया। 


चोरों ने अमजद के घर से ज्वेलरी के साथ-साथ 50 हजार रुपये नकद भी उड़ा लिया। अमजद के साले रेहान अहसन की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अमजद का साला रेहान इसकी अपार्टमेंट में रहता है और उसने सबसे पहले फ्लैट नंबर 301 का ताला टूटा हुआ देखा। अपार्टमेंट का सीसीटीवी कैमरा खराब है और गार्ड भी छुट्टी पर गया हुआ है लिहाजा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि कौन-कौन लोग हाल के दिनों में अपार्टमेंट के अंदर आए थे।