लॉक डाउन के बाद पटना की पहली सुबह देखिए.. पटना की सड़कों से गणेश सम्राट की LIVE रिपोर्ट

लॉक डाउन के बाद पटना की पहली सुबह देखिए.. पटना की सड़कों से गणेश सम्राट की LIVE रिपोर्ट

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार को लॉक डाउन किए जाने के बाद आज पहली सुबह है। राजधानी पटना में लॉक डाउन के बाहर से हालात कैसे हैं। इसकी पहली लाइव रिपोर्ट आपको फर्स्ट बिहार के संवाददाता गणेश सम्राट दिखा रहे हैं।


फर्स्ट बिहार के रिपोर्टर जब पटना की सड़क पर लॉक डाउन का जायजा लेने सुबह सवेरे निकले तो उन्हें देखकर यह हैरत हुआ कि कई जगह पर ऑटो और बसें चल रही हैं। ई रिक्शा भी पटना की सड़क पर चल रहा है जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। कई सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी अपने ऑफिस के लिए निकले हैं। कहीं न कहीं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि लॉक डाउन के बाद उनका कार्यालय खुला है या बंद हो गया।


गणेश सम्राट ने पटना के सबसे व्यस्त इलाके डाकबंगला चौराहे से लेकर स्टेशन गोलंबर तक का जायजा लिया। कई लोगों से बात की और जिन लोगों ने लॉक डाउन को हल्के में लिया उन्हें यह बताया कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए बचाव कितना जरूरी है।