सिंगापुर से लौटते ही एक्टिव हुए लालू: पटना में पार्टी नेताओं की बुला ली बड़ी बैठक, तेजस्वी समेत तमाम MP-MLA को मौजूद रहने का निर्देश

सिंगापुर से लौटते ही एक्टिव हुए लालू: पटना में पार्टी नेताओं की बुला ली बड़ी बैठक, तेजस्वी समेत तमाम MP-MLA को मौजूद रहने का निर्देश

PATNA: सिंगापुर से हेल्थ चेकअप कराने के बाद पटना लौटे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुला ली है। लालू ने बुधवार को इस महत्वपूर्ण बैठक को बुलाई है। इस बैठक में तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है। तेजस्वी की यात्रा से पहले लालू की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।


दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। सभी दल संगठन को धारदार बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इस बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद हेल्थ चेकअप के लिए सिंगापुर चले गए थे लेकिन अब जब वह वापस पटना पहुंचे हैं तो पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है।


लालू प्रसाद ने बुधवार को बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में सभी चारों सांसदों के साथ-साथ सभी विधायक और सभी बिहार विधान परिषद के सदस्यों को बुलाया गया है। बैठक में तेजस्वी यादव की आभार यात्रा के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी और महत्वपूर्ण फैसले होंगे। बैठक में लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।