1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Sep 2022 06:40:44 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में सिर्फ पुरूष ही दारू नहीं पी रहे हैं बल्कि अब लडकियां भी जाम छलका रही हैं. पटना में लड़कियों की ऐसे ही दारू पार्टी में छलकते जाम की महक पुलिस तक पहुंच गयी. पुलिस ने छापा मारा तो नशे में लडकियां पकड़ी गयीं. उनके साथ एक युवक भी पकड़ा गया. वह भी शराब के नशे में चूर था. पुलिस ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
वाकया पटना शहर के राजाबाजार का है. पटना की शास्त्रीनगर पुलिस ने राजाबाजार में एक घर में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत्त दो लड़कियों के साथ एक लड़के को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने लड़कियों के घर वालों को मामले की जानकारी दी है.
बर्थ डे पर शराब पार्टी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजाबाजार में काजल नाम की एक लड़की किराये के मकान में अकेले रहती है. काजल ने अपने बर्थ डे पर शराब की पार्टी दी थी. इसमें काजल की एक लडकी दोस्त के अलावा एक पुरूष दोस्त भी शामिल हुआ. बर्थ डे पर केक काटने के बाद तीनों ने जाम छलकाना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी से शास्त्रीनगर पुलिस को जानकारी दे दिया कि काजल के घर दारू पार्टी हो रही है. पुलिस ने उसके घर छापेमारी की तो दो लडकियों के साथ साथ एक लडका वहां मिला. तीनों शराब के नशे में धुत्त थे.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि काजल ने ही शराब का इंतजाम किया था. पुलिस ये भी पता कर रही है कि उसे शराब सप्लाई करने वाला कौन था. वैसे गिरफ्तारी के बाद काजल और उसकी महिला मित्र पुलिस के सामने गिडगिड़ाने लगे. लेकिन पुलिस ने उनके घऱ के लोगों को मामले की जानकारी दे दी है.