PATNA : देश के पहले खादी मॉल का पटना में उद्घाटन हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आज खादी मॉल का उद्घाटन किया। गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का उद्घाटन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि खादी अब आधुनिकता के साथ बाजार में मौजूद है और इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।
बिहार के उद्योग विभाग की तरफ से खादी मॉल की शुरुआत की गई है। उद्घाटन के मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे। खादी मॉल में मौजूद सभी उत्पादों पर फिलहाल 20 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। मॉल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
तीन मंजिला खादी मॉल में खादी के कपड़ों के अलावा खादी उद्योग की तरफ से बनाए जाने वाले अन्य उत्पाद भी मिलेंगे। दरभंगा के मखाना से लेकर भागलपुर का मशहूर कतरनी चावल और चूड़ा भी लोग खादी मॉल से खरीद सकेंगे।