गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Mar 2021 03:37:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और हीरो खेसारी लाल यादव और हॉट एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जबरदस्त हंगामा हुआ है. स्थानीय लोगों ने जबरदस्त बवाल किया है. सड़क जाम और आगजनी की ख़बरें सामने आ रही हैं. पटना पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश जारी है.
घटना राजधानी पटना के फतुहां थाना इलाके की है, जहां छपाक वाटरपार्क में आयोजित भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और उनकी सहयोगी अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भारी हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा है. आक्रोशित लोगों ने फतुहां फोरलेन को जाम कर दिया है. फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. आवागमन ठप पड़ गया है. सड़क पर आगजनी और हो-हल्ला करने की बात सामने आ रही है.
घटना की सूचना मिलने पर फौरन मौके पर पहुंची पटना पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. फतुहां के थानेदार ने फर्स्ट बिहार झारखंड को इस बात की जानकारी दी कि छपाक वाटरपार्क में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा है. जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई है. हालांकि पुलिसबल लोगों को समझाने और विधिव्यवस्था को बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि कि इससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहार को देखते हुए सरकार ने होली मिलान के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. बिहार सरकार की ओर से यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी पटना में ही प्रशासन के नाक के नीचे इतनी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कोरोना गाइडलाइन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ गईं. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ही उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दी थी. वहीं दूसरी ओर संबंधित थाना के एसएचओ का कहना है कि उन्हें इसबात की जानकारी तक नहीं. उन्हें फिल्म की शूटिंग की बात कही गई थी.
गौरतलब हो कि रविवार को पटना के छपाक वाटरपार्क में "होली के रंग, खेसारी और अक्षरा के संग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हीरो खेसारी लाल यादव और हीरोइन अक्षरा सिंह आने वाली थीं. शिवंता एंटरटेनमेंट की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की बात सामने आ रही है. हालांकि आयोजकों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जबरदस्त हंगामे के बाद फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
उधर दूसरी ओर बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह कार्यक्रम छोड़कर भाग गई हैं. जबरदस्त बवाल के बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने से उन्होंने मना कर दिया है. आपको बता दें कि इन दोनों एक्टर और एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया में अपना वीडियो शेयर कर लोगों को बुलाया था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ, जिसके कारण ही आशंका जताई जा रही कि कार्यक्रम स्थल पर क्षमता से ज्यादा लोग पहुंचे और इस तरह की स्थिति बन गई कि पुलिस को बुलाना पड़ गया.