PATNA: पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन आज चौथे दिन भी बंद रहा। कल शिक्षक दिवस के दिन भी परिचालन नहीं होगा। ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बस के इंतजार में लोग घंटों खड़े दिखे। पटना जंक्शन से ऑटो स्टैंड हटाने के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया। ऑटो चालकों ने वैकल्पिक स्टैंड की व्यवस्था किये जाने की मांग की।
ऑटो व ई-रिक्शा चालक संघ के अलावे फुटपाथ दुकानदार संघ ने आह्वान किया है कि कल शिक्षक दिवस के मौके पर पटना जंक्शन से विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो का परिचालन बाधित रहेगा। इस दौरान पटना जंक्शन के फुटपाथ दुकानदार भी अपनी मांगों को लेकर दुकान बंद रखने का फैसला लिया है। वही ऑटो संघ ने पहले की तरह परमिट जारी करने, फुटपाथ पर दुकान लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने, ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करने, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने की मांग की है।
ऑटो संघ ने आह्वान किया है कि 6 सितंबर तक पटना के विभि्न्न रूटों पर चलने वाले ऑटो और ई- रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना तो करना पड़ ही रहा है आगे भी दो दिनों तक इस समस्या को झेलना होगा। ऑटो नहीं चलने से लोग सिटी बस पर आश्रित हो गये हैं। बस में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बस में यात्रा करने के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को भी भारी समस्या हो रही है। कई घंटे खड़े होकर बस का इंतजार लोग कर रहे हैं लेकिन बस में भारी भीड़ रहने के कारण सीट तक नहीं मिल पा रहा है। लोग खड़े होकर यात्रा करने को विवश हैं। ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं को भी भारी समस्या हो रही है।