पटना में जिला प्रशासन का पास लगाकर शराब की तस्करी, लॉकडाउन में बनवाया था इमरजेंसी पास

पटना में जिला प्रशासन का पास लगाकर शराब की तस्करी, लॉकडाउन में बनवाया था इमरजेंसी पास

PATNA : कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जो लोगों को हैरान कर दे रही हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां पुलिस ने शराब तस्करी का खुलासा किया है. लेकिन इस मामले में दिलचस्प बात ये है कि पुलिस ने जिस गाड़ी से शराब जब्त किया है. उसपर जिला प्रशासन का फर्जी पास लगा हुआ था.


मामला राजधानी के जक्कनपुर थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने पीले रंग की एक गाड़ी से शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब की सप्लाई करने वाले माफिया रवि को भी अरेस्ट किया है. गाड़ी के पर रवि ने जिला प्रशासन और कोविड 19 लिखा फर्जी पास चिपका रखा था. जक्कनपुर थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि बसों का परिचालन शुरू होने के बाद शराब सप्लायरों का गिरोह सक्रिय होने वाला है. लिहाजा सादे लिबास में थानेदार ने बस स्टैंड के आसपास रेकी शुरू कर दी.


सूत्रों ने बताया कि पुलिस को यह खबर थी कि पीले रंग की गाड़ी पर सवार युवक शराब की सप्लाई करने आता था. जैसे ही रवि अपनी गाड़ी से पहुंचा, वैसे ही पुलिस टीम ने रवि को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर कार से विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई. पटना पुलिस टीम इस पूरे गिरोह की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.