बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jan 2020 02:28:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जींस वाली मॉडर्न बीवी की चाह रखने वाले एक आशिक मिजाज पति ने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया. पेशे से सरकारी सिविल इंजीनियर ने तीसरी बीवी के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो पत्नियों को धोखा दे दिया. तीन शादियों के इस मामले ने सबको चौंका दिया है.
जींस वाली मॉडर्न बीवी चाहिए
घटना राजधानी के बेउर थाना इलाके की है. जहां एक सिविल इंजीनियर सुरेद्र बिंद ने मॉडर्न बीवी के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पीड़ित महिला ने बिहार राज्य महिला आयोग में भी इसकी शिकायत की है. आशिक मिजाज पति ने पत्नी को यह कहकर छोड़ दिया कि उसे अब किसी जींस पहनने वाली मॉडर्न लड़की से शादी करनी है.
2 दिसंबर को इंजीनियर ने की तीसरी शादी
पीड़ित महिला पुनिया देवी की शादी सुरेंद्र बिंद के साथ 2009 में हुई थी. कुछ सालों बाद उसकी नौकरी बिहार सरकार में इंजीनियर के पद पर हो गई तो उसने अपनी पत्नी तो छोड़ने कि बात कह दी. पीड़ित पत्नी पुनिया देवी ने बताया कि वह अपने पति कि 2 दिसंबर को हुई तीसरी शादी की खबर सुनने बाद महिला आयोग पहुंची है. पुनिया देनी ने कहा कि उसके पति का आरोप है कि वो सुंदर नहीं दिखती है.
ससुराल के पैसे से पढ़ा सुरेंद्र
इस मामले में लड़के के रिश्तेदार भी पुनिया देवी का साथ दे रहे हैं. शादी की खबर सुनते ही पुनिया के साथ पूरा परिवार उसके साथ पटना आ पहुंचा है. लड़के की चाची मंतिया देवी का कहना है कि जब शादी हुई थी तब सुरेद्र बिंद पढ़ाई कर रहा था. उसकी पढ़ाई के पैसा भी पुनिया के घर वाले देते थे. जब वह इंजीनियर बन गया तो उसने पुनिया को छोड़ दिया. वह मजदूरी करके बच्चे को पाल रही है.
महिला आयोग आयोग ने लिया संज्ञान
लड़के के चाचा कृष्णा बिंद का कहना है कि पुनिया से पहले भी सुरेंद्र की शादी किसी और लड़की से हुई थी. सुरेंद्र ने पैसे देकर उसकी शादी कहीं और करवा दी. हम लड़के के घर वाले हैं, लेकिन हम शर्मिदा हैं. उन्होंने बताया कि 2014 में पुनिया देवी ने अपने पति की दूसरी शादी को लेकर कम्पलेन किया था. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बिहार राज्य महिला आयोग आयोग ने संज्ञान लेते हुए सुरेद्र बिंद को समन जारी किया है औऱ बेउर थाने से भी स्पष्टीकरण मांगा है.