PATNA : बिहार में सुशासन का दावा करने वाले सीएम नीतीश के पार्टी के लोग ही अब सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां जेडीयू के उपाध्यक्ष को गुंडों ने जमकर पीटा है. इतना ही नहीं गुंडों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट भी की है. पटना पुलिस के ऊपर मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप जेडीयू नेता ने लगाया है.
घटना राजधानी पटना के एसके पुरी थाना इलाके की है. जहां बोरिंग रोड में जेडीयू के उपाध्यक्ष की जमकर पिटाई हुई है. गुंडों ने उनके घर में घुसकर पिटाई की है. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी बदतमीजी हुई है. उनके साथ भी मारपीट की गई है. गुंडों की पिटाई से बुरी तरह घायल जेडीयू उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ़ पप्पू सिंह ने कहा कि वह अपने घर में पूजा करवा रहे थे. इस प्रॉपर्टी को उन्होंने हाल के दिनों में खरीदा था लेकिन कब्जा करने के नाम पर कुछ गुंडों ने घर में घुसकर पिटाई की है.
जेडीयू उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आगे बताया कि उनके परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को भी पीटा गया है. पूजा जेडीयू पार्टी से जुड़े कुछ कार्यकर्ता और नेता आये थे. उनकी भी पिटाई की गई है. घर की महिलाओं को भी पीटा गया है. उन्होंने कहा कि कई बार गुंडों से धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. लेकिन पुलिसवाले उनकी एक भी नहीं सुने. पुलिस के ऊपर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह मामले की छानबीन करने आते थे तो उल्टे गुंडों के साथ बैठकर ऑफिस में चाय पीते है. इस मामले में पुलिस का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.