PATNA : महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है. अगर आप पटना में जमीन खरीदना चाहते हैं तो उसको लेकर आपको और जेब ढीली करनी पड़ेगी.
पटना जिले में अब जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी. मुख्य मार्गों पर सर्किल रेट में 50 फीसदी और लिंक रोड में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. किस इलाके में कितना सर्किल रेट बढ़ाया जाए, इशके लेकर 12 टीमें सर्वेक्षण कर रही है.
25 मार्च तक सर्वेक्षण पूरा होने की संभावना है. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि अगर सर्वेक्षण रिपोर्ट 31 मार्च के पहले राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिल जाएगी तो नया सर्किल रेट एक अप्रैल 2021 से लागू कर दिया जाएगा. शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण किया जा रहा है. व्यावसायिक मुख्य, केवल व्यावसायिक, टाल, कृषि, आवासीय, मुख्य और आवासीय सहायक सड़कों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रा रही है.
बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी 2016 को सर्वेक्षण किया गया था, जिससे भूमि का सर्किल रेट पहले की तुलना में डेढ़ गुना अधिक कर दिया गया था. एक फरवरी 2016 से 31मार्च 2017 के लिए नई दर लागू की गई थी. फिर चार साल बाद सर्किल रेट बढ़ाई के लिए सर्वेक्षण शुरू किया गया है.