PATNA : पटना पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को धर दबोचा है। इन दोनों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है।बाइक पर सवार यह दोनों युवक किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
बिहार में लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने अब प्रखंड स्तर पर भी वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी क्रम में विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
नेउरा के मनीष कुमार की कमर से एक देसी कट्टा मिला है। वहीं साथ में बाइक पर सवार नौबतपुर के अमित कुमार को अरेस्ट किया गया है। बिक्रम थाना एसआई श्रीकांत सिंह ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है।