PATNA : पटना में हर्ष फायरिंग में बुधवार की रात दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पहला मामला बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना इलाके के काला दियारा गांव की है, जहां वैशाली के रुस्तमपुर से बारात आई थी. बारात के दौरान ही वरमाला के दौरान किसी ने फायरिंग कर दी. इसमें तीन बारातियों को गोली लग गई. जिसमें से दूल्हे के दोस्त बनारस के गोविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
वहीं दूसरा मामला सालिमपुर थाना इलाके के रूपस महाजी दियारा की है. जहां चंदन मिश्रा की बेटी का जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था. देर रात तक पार्टी में नाचने-गाने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी किसी ने फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.