पटना में इंजिनियर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

पटना में इंजिनियर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला है कि हथियारबंद अपराधियों ने बिजली विभाग के इंजीनियर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार, जिस समय गोलीबारी हुई उस समय इंजिनियर गाड़ी में नहीं थे, इस कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. 


घटना बेली रोड म्यूजियम के पीछे की बताई जा रही है. फायरिंग की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई. आनन फानन में इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. 


बताया जा रहा है कि टेंडर विवाद में अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि जिस वक़्त अपराधियों ने इंजिनियर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की उस वक़्त इंजिनियर गाड़ी में नहीं थे बल्कि अपने ऑफिस में बैठे थे. इसी वजह से उनकी जान बच पाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.