PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की महामारी की बीच आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. राजधानी पटना में लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. हत्या के बाद बदमाशों ने तेल छिड़ककर उसकी डेड बॉडी को जलाने की भी कोशिश की. पटना पुलिस शव को बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने तारकेश्वर पथ चौराहे के पास से अधजली डेड बॉडी को बरामद किया. मृतक युवक की पहचान सोनू उर्फ़ अण्डवा के रूप में की गई है, जो चिरैयाटांड़ के मदन लाल जैन गली के रहने वाले राजू साव का बेटा बताया जा रहा है. पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रविश कुमार और सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए जिस ई-रिक्शा का प्रयोग किया गया था. उसे भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्त आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के कारण उन्होंने हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया.
अपराधियों ने पुलिस के सामने ये क़बूल किया कि नशे की गोली खिलाने के बाद उन्होंने गला दबाकर सोनू की हत्या की. इसके बाद डेडबॉडी को एक बोरे में डालकर तेल छिड़कने के उसमें आग लगाकर भाग निकले.