लॉकडाउन के दौरान पटना में मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

लॉकडाउन के दौरान पटना में मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच सूबे में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं भी कम नहीं हो रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक का मर्डर कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. जहां खाजेकलां थाना इलाके के घधा गली में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है.  जो खाजेकलां थाना इलाके के घधा गली का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जहां ये बड़ी वारदात हुई है.



बेखौफ अपराधियों के बढ़ते मनोबल से कई सवाल उठ रहे हैं. कोरोना की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान क्रिमिनल इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. इस वारदात के बाद मृतक के घर में चीख-चीत्कार मची हुई है.वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


पटना सिटी ASP मनीष कुमार ने बताया कि राहुल अपने घर घंघा गली लौट रहा था कि पहले से घात लगाए अपराधियो ने उस पर अंधा धुन फायरिंग कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की पहचान कर आगे की कानूनी करवाई करने में जुट गई है. पुलिस का कहना था कि राहुल राय हत्या मामले में आरोपी था और इसकी आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.  पुलिस ने बताया कि इस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.